Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हिसुआ में एक ही परिवार की तीन महिलाएं अगवा

ByKumar Aditya

अगस्त 29, 2024
27 10 2022 kidnapping 23165562

हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के जयप्रकाश नगर टोला की एक ही परिवार की तीन महिलाओं को अगवा कर लिया गया। इनमें सास और दो बहुएं शामिल हैं। इसको लेकर बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने हिसुआ थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। उससे पहले लोगों ने हिसुआ के मुख्य मार्गों पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। काफी संख्या में महिलाएं, युवा, किशोर और बुजुर्ग सड़क पर उतरे थे। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद भी लगभग तीन-चार घंटों तक घेराव और प्रदर्शन चलता रहा।

48 घंटे के बाद भी पुलिस के द्वारा अपहरण करने वालों पर कार्रवाई और महिलाओं की बरामदगी नहीं होने पर वे काफी आक्रोश दिखा रहे थे।

घटना रविवार की बतायी जा रही है। अरियन के जयप्रकाश नगर निवासी रामभजु मांझी का बेटा राजेश मांझी ने थाने में लिखित आवेदन केस दर्ज कराया था। आवेदन के अनुसार 25 अगस्त की सुबह 08 बजे राजेश मांजी की मां मंजू देवी का अपहरण किया गया। उसे बाल पकड़कर घसीटते हुए काले रंग के स्कॉर्पियो में बैठा कर दंबगता पूर्वक ले जाया गया। केस में राजेश मांझी ने टुन्नी सिंह उर्फ अरविंद कुमार, गोपाल कुमार, सुदामा कुमार और अंकित कुमार पर आरोप लगाया है।

दोपहर लगभग 02 बजे दूसरी घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब राजेश मांझी अपनी पत्नी सुग्गी देवी और भभू बविता देवी के साथ नवादा हरिजन थाना जा रहा था। सेराज नगर के समीप राजेश मांझी की पत्नी सुग्गी देवी और भभू बबिता देवी को वाहन में बैठाकर लेकर चला गया। राजेश मांझी के अनुसार उसके साथ मारपीट भी की गयी। राजेश मांझी ने बताया कि पूर्व के केस में समझौता करने का काफी दबाव बनाया जा रहा है।