एक नेक सोच और उसे पूरा करने का जस्बा हो तो रास्ते खुद ही निकल आते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कोयम्बतूर के पद्मनाबन गोपालन के साथ।ज़रुरतमंदों के लिए कुछ करने की इच्छा तो उसके अन्दर थी पर न तो पद्मनाबन के पास कोई आर्थिक सहारा था और न ही कोई पहचान। और यह दोनों ही उसे मिला अमरीका की स्वयं सेवी संस्था “पोल्लिनेशन प्रोजेक्ट” द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में भाग लेकर।
यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होती है जिसमे अलग अलग देशो की संस्था भाग लेती है। जीतने वाली संस्था को इनाम के तौर पर अपनी संस्था को आगे बढ़ने के लिए पैसे दिए जाते है। इस बार यह प्रतियोगिता पब्लिक वोटिंग पर आधारित थी। जुलाई मध्य में वोटिंग लाइन बंद कर दी गई थी।
इस साल इस प्रतियोगिता में पद्मनाबन की संस्था ‘नो फ़ूड वेस्ट’ ने भी हिस्सा लिया था जो की भारी मात्रा के वोटो से विजयी रही। पुरस्कार स्वरुप उसे अपनी संस्था को आगे बढ़ने के लिए $1000 की राशि भी दी गयी।
” एक बार मैं एक शादी की पार्टी से बहार निकल रहा था। फटी साड़ी में एक बहुत ही दुबली और कमज़ोर औरत मेरे पास आई और खाने के लिए भीख मांगने लगी। मैं जिस पार्टी से निकला था वहां बहुत सा खाना फेंका जा रहा था, क्यूंकि वहां पर मौजूद मेहमानों के लिए वह खाना बहुत ज्यादा था। इस दृश्य ने मेरी सोच बदली और मैंने इसके लिए कुछ करने का ठान लिया।”
अक्टूबर 2014 से पद्मनाबन और उनके दो दोस्त सुधाकर और दिनेश ‘नो फ़ूड वेस्ट’ अभियान से जुड़े हैं जिसमे पार्टी और होटलों से बचा हुआ खाना ले कर ज़रुरतमंदों में बाँट दिया जाता है। फिलहाल यह संस्था कोयम्बतूर में ही काम कर रही है। शुरुवाती दिनों में इन्होने आयोजको से बात की थी पर किसी ने इन्हें मदद करने में कोई उत्साह नहीं दिखाया। तब इन्हें सारा खर्च खुद ही उठा कर इसे आगे बढ़ाना पड़ा था।
इस प्रतियोगिता को जीतने के बाद अब ‘नो फ़ूड वेस्ट’ के लिए स्थिति बदल रही है और इस पहचान से संस्था को उनलोगों से भी मदद मिलनी शुरू हो गयी है जिन्होंने कभी इनकी ओर ध्यान नहीं दिया था।
‘नो फ़ूड वेस्ट’ का अगला कदम एक मोबाइल एप्प को लांच करना होगा जिस से लोगो को अपने आस पास की ऐसी जगहों के बारे में पता चले जहाँ वे बचा हुआ खाना दान कर पायें। यह एप्प आगामी २ अक्टूबर को लांच किया जाएगा। इसके अलावा इस संस्था को आस पास के ५ शहरों में फैलाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। इसमें जीती हुई राशी से गरीबों को खाना खिलाया जाएगा। इस मुहीम का मकसद लोगों को बचे हुए खाने के प्रति जागरूक बनाना है। इस बड़ी जीत के लिए पद्मनाबन की पूरी टीम को बधाई। हम उम्मीद करते हैं कि इनकी इस जीत से दूसरी संस्थाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा।