मुजफ्फरनगर। रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने युवाओं को भटकाव की राह पर ले जा रहा है। चार युवकों ने सरेबाजार अपहरण करने की रील बनाकर ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकड़ लिया है।
कस्बा खतौली में मुख्य मार्ग पर मंगलवार की शाम सरेबाजार युवक के अपहरण का रील बनाया गया। बाजार में एक युवक फास्ट फूड विक्रेता की ठेली पर खड़ा है। तभी बाइक सवार दो युवक आते हैं और ठेली के पास खड़े युवक के मुंह पर कपड़ा लगाकर उसे बहोश कर बाइक पर डालकर ले जाते हैं। एक युवक मोबाइल फोन से इसका वीडियो बनाता है। इस दौरान बाजार में लोग घबरा गए और समझ नहीं पाए कि युवक को बाइक सवार क्यों उठाकर ले गए हैं।
बाजार में अपहरण का मचा शाेर
शोर मच गया कि युवक का अपहरण हो गया है। इसके बाद उक्त वीडियो को म्यूजिक के साथ एडिट कर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। तब स्पष्ट हुआ कि युवक का अपहरण नहीं हुआ, बल्कि अपहरण का रील बनाया गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए ये युवक
सीओ राम आशीष यादव ने बताया कि मामले में गुलशेर पुत्र नौशाद, मोनिश पुत्र मोहम्मद अली, सादिक पुत्र मोहम्मद अहसान व समद पुत्र अंजू निवासी इस्लामाबाद भूड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने अपहरण का वीडियो (रील) बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया प्रसारित किया है। चारों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई।