बिहार के नालंदा में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल जिले में एक 6 वर्षीय बच्चे को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। वहीं दिल को झकझोर देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला नालंदा के नूरसराय के डोईया गांव का बताया जा रहा है। मृतक बच्चे की पहचान सोनू पासवान के 6 वर्षीय पुत्र दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्चा रविवार दोपहर को खेलने के लिए निकला। जब वह शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजना आरंभ कर दिया, पर जब बच्चा कहीं नहीं मिला तो इसके बाद पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया। वहीं बहुत खोजबीन के बाद सोमवार की शाम बच्चे का शव गांव से ही कुछ दूरी पर मिला। शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि किसी ने बहुत ही ज्यादा बेरहमी के साथ बच्चे की हत्या की है। बच्चे की गर्दन रेती हुई थी और हाथ,पैर की उंगलियां कटी हुई थी।
वहीं, पुलिस शव को बरामद कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है। इधर बच्चे के माता-पिता इस हादसे से सदमे में है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।