‘UP में ठोको नीति…’, मंगेश यादव एनकाउंटर पर अब राहुल गांधी ने उठाए सवाल

GridArt 20240908 133752039

मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर अब राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं। सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद यह सच सामने आ चुका है। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें लिखा है कि वही लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिनके ऊपर कानून की पालना करवाए जाने की जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि यूपी पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात मंगेश यादव सुल्तापुर में मारा गया था। जिसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे। उन्होंने एनकाउंटर को फेक करार दिया था। अब राहुल गांधी ने लिखा है कि मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर थोड़ा सा विश्वास भी नहीं करती है। मंगेश के परिवार के लोग बीजेपी से पूछ रहे हैं कि कौन जिएगा और कौन मरेगा? इसका फैसला कोर्ट करेगा या पुलिस।

सभी एनकाउंटरों की जांच हो

राहुल गांधी ने आरोप लगाए कि एसटीएफ जैसी प्रोफेशनल फोर्स से बीजेपी आपराधिक गिरोह की तरह काम ले रही है। केंद्र सरकार भी चुप्पी साधकर बैठी है। जिससे लगता है कि केंद्र सरकार की ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति बन चुकी है। एक नहीं, बल्कि दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।

लेकिन स्पष्ट तौर पर उनको बचाया जा रहा है। राहुल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कैमरों के सामने बीजेपी के नेता संविधान को माथे से लगाते हैं, जो सिर्फ एक ढोंग है। सरकारें खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ा रही हैं। राहुल गांधी ने मांग की कि सभी एनकाउंटरों की जांच होनी चाहिए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.