बिहार के कई इलाकों में ठनका का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

GridArt 20230614 135816939

बिहार में इन दिनों मानसून की रफ्तार काफी सुस्त पड़ी हुई है. जिस वजह से पूरा बिहार उमस भरी गर्मी की चपेट में है और बिहार में सूखे का संकट भी है भी है. हालांकि प्रदेश में आज यानी शनिवार से मानसून का सिस्टम सक्रिय हो रहा है. हालांकि राजधानी पटना को अभी भी बारिश का इंतजार है और पटनावासी उमस भरी गर्मी से परेशान है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तर पूर्व क्षेत्र के 7 जिले सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और दक्षिण पश्चिम के 6 जिले बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में अनेक स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी के समय पूरे राज्य भर में पुर्वा हवा का प्रवाह बना हुआ है. इस हवा से वातावरण को नमी मिलती है और बारिश की संभावना बनती है. लेकिन वर्तमान के पुर्वा से मिलने वाली नमी में इतनी ताकत नहीं है, जो ऊपर के वातावरण तक पहुंच सके. इसी कारण राज्य में बारिश नहीं हो रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts