Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में वज्रपात का कहर, 8 जिलों में 15 लोगों की हुई मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया शोक

BySumit ZaaDav

जुलाई 6, 2023
GridArt 20230706 084736489

बिहार में एक तरफ जहां बारिश से मौसम बदला है तो वहीं दूसरी ओर कई जिलों में वज्रपात की घटना से लोगों की मौतें भी हुई हैं. वज्रपात के कहर से प्रदेश के आठ जिलों में 15 लोगों की जान गई है. रोहतास में पांच, खगड़िया में एक, कटिहार में दो, गया में दो, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, बक्सर में एक और भागलपुर में वज्रपात से मौत हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *