भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट की दलाली करने के आरोप में आरपीएफ की टीम ने शाहजंगी नवटोलिया निवासी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि आरक्षण काउंटर के समीप आरोपी बार-बार लाइन बदल कर आरक्षित टिकट बनवा रहा था।
उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसके बाद उसके पास से कई आरक्षित टिकट बरामद किया गया।