Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समस्तीपुर रेल डिवीजन में चला टिकट चेकिंग अभियान, 16 घंटे में बतौर फाइन 56 लाख की वसूली

GridArt 20240523 162935128

समस्तीपुर: ट्रेनों में सफर करने के दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ समस्तीपुर रेल डिवीजन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां इस चेकिंग अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया. समस्तीपुर रेल डिवीजन द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में लगाया गया था. जहां विभिन्न रुटों पर बिना टिकट यात्रा करने वालों से 50 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

कई अधिकारियों की टीम बनाई गई थी: मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर रेल डिवीजन के विभिन्न रेलखंड पर चले संघन टिकट जांच अभियान के तहत 16 घंटे में रेल यात्री से 56,93,430 रूपये वसूले गए. रेल प्रशासन के अचानक चलाये गए इस अभियान में रेल यात्रियों के बीच हड़कम दिखा. वहीं, समस्तीपुर मंडल प्रशासन की माने तो आगे भी इस डिवीजन के विभिन्न रुटों पर इसी अनुरूप इस अभियान को चलाया जाएगा।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक चला अभियान: समस्तीपुर रेल डिवीजन ने महा चेकिंग अभियान चलाते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक समस्तीपुर डिवीजन के समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा, सिमरी, बख्तियारपुर, बापूधाममोतिहारी, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतामढ़ी स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया।

7275 रेल यात्री पकड़े गए: इस अभियान के तहत मंडल के समस्त स्क्वाड टीम, स्टेटिक टीम, स्लीपर के जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उनके द्वारा सभी स्टेशनों पर सभी ट्रेनों को चेक किया गया. इस अभियान के तहत बिना टिकट और अनुचित टिकट पर यात्रा करते 7275 रेल यात्री पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 56,93,430 रुपये की वसूली की गई।

अभी जारी रहेगा अभियान: वही, समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन की माने तो, आगे भी डिवीजन के विभिन्न रूटों पर इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे. गौरतलब है कि पहले भी ऐसे अभियान के तहत जुर्माना कर राजस्व वसूली में यह डिवीजन पूर्व मध्य रेलवे के कई मंडलो से काफी आगे रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *