दीवार पर लेटकर धूप सेंक रही थी बाघिन, देखते ही लोग बने जानवर, वन विभाग के छूटे पसीने

GridArt 20231226 163334085

बाघ को देखकर बड़े-बड़े जानवर भी डर के मारे दूर भागते हैं। बाघ की ताकत का लोग ऐसे ही उदाहरण नहीं देते। अक्सर सोशल मीडिया पर बाघ से जुड़े तमाम वीडियो आपने देखे होंगे। हाल में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाघिन गांव में घुस गई और गांव में टूटी हुई ऊंची दीवार पर चढ़कर सो गई। बाघिन को देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया। बाघिन को देखकर न लोग घबराए और ना ही बाघिन लोगों को देखकर घबराई। वह दीवार पर बिंदास होकर सोती रही और धूप सेंकती रही। बाद में वन विभाग की टीम ने बाघिन का रेस्क्यू किया। DFO नवीन खंडेलवाल की मौजूदगी में 8 घंटे की मशक्कत के बाद बाघिन का रेस्क्यू किया गया।

जंगल से निकलकर बाघ गांव में पहुंचा

मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना इलाके की है। यहां रात के समय में बाघिन जंगल से निकलकर गांव में घुस गई और एक किसान के घर के दीवार पर चढ़कर अपना डेरा जमा लिया। थोड़ी देर में बाघिन के होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। जिसके बाद लोग बिना डर के बाघिन को देखने चले आएं और उसे छेड़ने लगे। गनीमत रही कि बाघिन ने कुछ किया नहीं। ऐसे में अगर बाघिन उग्र हो जाती तो वह हमला कर कई लोगों को मौत की नींद सुला देती।

भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल

बाताया जा रहा है कि बाघिन पिछले कई घंटों से दीवार पर ही बैठी थी। जब लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई तो वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। टीम आते ही दीवार के चारों ओर बड़े-बड़े नेट, रस्सी आदि लगाकर अपना रेस्क्यू ऑपरेशन चालू कर दिया। पूरे 8 घंटे की मशक्कत के बाद बाघिन का रेस्क्यू किया जा सका। ऐसे तनावपूर्ण स्थिति में भी लोग अपने घरों में रहने के बजाय बाघिन के साथ सेल्फी लेने लगे। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर बाघिन का रेस्क्यू करने से ज्यादा मुश्किल काम लोगों को कंट्रोल करना था।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.