कितने बजे तक हो सकता है 10-10 ओवर का मैच? सामने आया बड़ा अपडेट
भारतीय टीम गुयाना में टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार है। ये मैच गुरुवार यानी आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले गुयाना के मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गुयाना में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। फिलहाल बादल छाए हुए हैं, लेकिन सूरज की रोशनी भी दिखाई दे रही है। ऐसे में यदि मैच के दौरान बारिश आती है तो इंग्लैंड पर बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा।
10 ओवर के लिए 1.44 बजे तक कटऑफ टाइम
आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रिजर्व डे का प्रावधान नहीं रखा है। इसके बजाय आईसीसी ने 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए हैं। बारिश के रुकने और मैच पूरा कराने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर दिए जा सकते हैं। इसके लिए एक कटऑफ टाइम सामने आया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए 10-10 ओवर का मैच भारतीय समयानुसार रात 1.44 बजे तक शुरू हो जाना चाहिए। यानी रात 1.44 बजे तक देखा जाएगा कि 10-10 ओवर का मैच कराया जा सकता है या नहीं। इसके साथ ही यदि बारिश जारी रहती है तो रात 12.10 बजे बाद से ओवरों की कटौती होना शुरू हो जाएगी।
बारिश से धुला मैच तो क्या होगा?
इसके बावजूद यदि बारिश आई या आउटफील्ड गीला रहा तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि इंग्लैंड की टीम को झटका लगेगा। टीम इंडिया को फाइनल का टिकट इसलिए मिलेगा क्योंकि उसने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश किया है। इस मैच में टीम इंडिया पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि उसने इस विश्व कप में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम उलटफेर का शिकार हो चुकी है। हालांकि टीम इंडिया को ये नहीं भूलना होगा कि 2022 के विश्व कप में इंग्लैंड ने ही उसे हराकर बाहर किया था। ऐसे में उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। देखना होगा कि टीम इंडिया विश्व कप की हार का बदला लेकर फाइनल में जगह बना पाती है या नहीं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.