Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

25 जनवरी से गया-पटना मेमू स्पेशल का टाइम बदला, जानिए क्या है नया टाइम टेबल

ByRajkumar Raju

जनवरी 22, 2024 #Gaya Patna Memu Train
Memu Train

गया से पटना व पटना से गया आने-जाने वाले दैनिक रेल यात्रियों को 25 जनवरी से एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नये समयसारणी से परिचालन किया जाएगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गया जंक्शन से सुबह 10 बजे खुलने वाली ट्रेन संख्या 03337 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब 10 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी। वहीं,ट्रेन संख्या 03338 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 09 बजकर 40 मिनट के बजाय 10 बजकर 10 मिनट पर गया जंक्शन पहुंचेगी।

इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव 25 जनवरी से कर दी जाएगी। इसकी जानकारी पूछताछ कार्यालय से लगातार दी जा रही है। ताकि, रेल यात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।