राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 13 जनवरी को सामूहिक शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का समय पहले 3 बजे सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अब उसे बदलकर 12 बजे से कर दिया गया है. जिसमें लगभग 25000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 700 जवान तैनात रहेंगे, 60 दंडाधिकायिओं को प्रतिनियुक्त किया गया है।
स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल के तहत होगा कार्यक्रम
पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में 13 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के टीचर के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. जिसका जायजा पटना आयुक्त कुमार रवि समेत कई अधिकारियों ने लिया. सीटिंग अरेंजमेंट, तकनीकी प्रबंधन, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई. संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया गया. गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है।
सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान देने का निर्देश
बता दें कि गांधी मैदान में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की फ्रिस्किंग की जाएगी. वही सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन के सभी तैयारी ससमय करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही गांधी मैदान की साफ-सफाई, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, साईनेज, तकनीकी प्रबंधन, हेल्थ कैम्प, अग्निशमन, अस्थायी थाना इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
गेट नं. 4,5 से पैदल आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश
गेट नं. 10 से वाहन से आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा और गेट नं. 4 एवं 5 से पैदल आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा. मीडियाकर्मियों को प्रवेश गेट नं. 13 से होगा. इस कार्यक्रम की ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करायी जाएगी।