चेन्नई से कुआलालंपुर जा रही एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के साथ बृहस्पतिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल बृहस्पतिवार को जैसे ही इस फ्लाइट ने उड़ान भरी उसी के थोड़ी देर बाद अचानक से उसका टायर फट गया. अचानक टायर फटने से सभी यात्री घबरा गए, लेकिन सभी को कहा गया पेनिक करने की जरूरत नहीं. थोड़ी ही देर बाद विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया और इसमें सवार सभी 130 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान के हवा में जाते ही थोड़ी देर बाद अचानक से विमान का पिछला टायर मलेशिया की राजधानी के लिए उड़ान भरने से कुछ वक्त पहले ही फट गया. उसके बाद अधिकारियों ने बताया, कि इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उन्हें शहर के होटलों में पहुंचाया गया.
अधिकारियों ने इस मामले पर उम्मीद जताई है कि विमान शुक्रवार सुबह अपनी अगली उड़ान भरेगा. उन्होंने आगे कहा कि विमान के साथ हुई इस घटना के कारण विमान के उड़ान संचालन को ज्यादा प्रभावित नहीं किया जायेगा और यात्रियों को भी ज्यादा इंतजार नहीं कराया जायेगा. इस बीच यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा