पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने दे दी जान, दिल्ली से आकर लखीसराय एसपी ऑफिस में खाया जहर

ff8ff59b 3246 4035 9a55 8e2e2be99d68ff8ff59b 3246 4035 9a55 8e2e2be99d68

पत्नी की प्रताड़ना से पति के मौत को लगे लगाने का एक मामला लखीसराय में सामने आया है. लखीसराय में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब कथित रूप से पत्नी से प्रताड़ित यूवक जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंच गया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसपी अजय कुमार ने आनन-फानन में उसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। हालाँकि उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई।

यूवक की पहचान लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि यूवक दिल्ली में रहकर काम करता था। बुधवार को ही दिल्ली से लखीसराय पहुंचा। वह जहर खाकर सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गया. उन्होंने बताया कि यूवक ने दावा किया कि उसकी पत्नी जहर खाकर पूरे परिवार को फंसाने की अक्सर धमकी देता था। पत्नी जमालपुर में रहती थी और लगातार किसी के साथ चेटिंग और बात करती थी। इसका विरोध पति के द्वारा किया जाता था।

माना जा रहा है कि इसी कारण पति-पत्नी में काफी विवाद था. दिल्ली से लखीसराय आकर वह सीधे लखीसराय एसपी कार्यालय आया और आकर जहर खा लिया. बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटना के बाद परिजनों को सूचना दे दी है. साथ ही आगे की कर्रवाई की जाएगी.

whatsapp