गुंटूर, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के. पवन कल्याण ने भगवान वेंकटेश्वर को कथित तौर पर मिलावटी भोग लगाए जाने को लेकर पश्चाताप करने के लिए रविवार को गुंटूर जिले के नम्बुर गांव में दशावतार वेंकटेश्वर मंदिर में प्रायश्चित दीक्षा शुरू की। उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वह भगवान बालाजी से क्षमा मांगने के लिए 11 दिनों तक उपवास रखेंगे।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर पवन कल्याण ने कहा कि हमारी संस्कृति, आस्था और भक्ति के केंद्र श्री तिरुपति बालाजी धाम के प्रसाद को अशुद्ध करने के दुर्भावनापूर्ण कोशिशों से मैं व्यक्तिगत स्तर पर बहुत आहत हूं। मैं भगवान से क्षमा मांगने और 11 दिनों तक उपवास का संकल्प ले रहा हूं।
जगन मोहन रेड्डी पर लगाए आरोप
कल्याण ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि वाईएसआरसीपी के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने मंदिरों में पूजा करने की प्रक्रियाओं को बदल दिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर उन लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया, जो इसके जिम्मेदार हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं 1 और 2 अक्तूबर को तिरुपति जाऊंगा और भगवान के साक्षात दर्शन कर क्षमा मांगूंगा। फिर भगवान के सामने मेरी प्रायश्चित दीक्षा पूरी होगी।