Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

TMBU:बैठक में उलझने के बाद कुलसचिव निलंबित

ByKumar Aditya

जनवरी 9, 2024
tmbu 1561011716

भागलपुर : शिक्षा विभाग के सभागार में चल रही बैठक में तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो. जवाहर लाल और कुलसचिव डॉ. गिरिजेश नंदन कुमार आपस में उलझ गये। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप गढ़ने लगे। बैठक में उपस्थित अन्य कुलपतियों ने कुलसचिव के व्यवहार पर नाराजगी जतायी। इसी बहस के बीच सभी कुलपति बीच बैठक में ही बाहर निकल गये।

विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कुलपतियों के बाहर निकलने के बाद विवि के अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक जारी रही। बाद में तिलकामांझी विवि के कुलपति ने कुलसचिव को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया। कुलसचिव के निलंबन की अधिसूचना भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव सह कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. संजय कुमार झा ने जारी की है। निलंबन के दौरान निवर्तमान कुलसचिव का मुख्यालय टीएमबीयू में ही डीएसडब्ल्यू कार्यालय होगा। बैठक से बाहर निकलने के बाद कुलपतिगण ने राजभवन में कुलसचिव के व्यवहार की शिकायत की।