Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

TMBU:स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को फार्म भरने का अंतिम मौका

ByKumar Aditya

मई 25, 2024 #TMBU, #TMBU News
tmbu 1561011716

टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट-3 (सत्र 2021-24) की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को फार्म भरने का अंतिम मौका दिया है। विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म 27 से 29 मई तक भर सकते हैं। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने अधिसूचना जारी कर दी है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथि जल्द जारी कर दिया जाएगा। जो विद्यार्थी फार्म नहीं भर सकें हैं, उन्हें कुलपति के आदेश से एक और मौका दिया है। इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।

27 से भरा जाएगा फॉर्म

टीएमबीयू ने मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) सेमेस्टर-1 (सत्र 2022-24) की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि 27 से 29 मई तक है। जबकि 30 और 31 मई को विलंब शुल्क के साथ फार्म भरना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद कुमार झा ने कहा कि इसकी अधिसूचना जारी की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *