Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

TMBU की बंद वेबसाइट से मौज में फेक एकाउंट संचालक

ByKumar Aditya

मई 29, 2024
GridArt 20231004 100050716 1

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) इतनी बड़ी शैक्षणिक इकाई है, बावजूद कई माह से उसकी ऑफिशियल वेबसाइट बंद चल रही है। इस कारण ऑनलाइन होने वाले नामांकन, परीक्षा फॉर्म भरने समेत जरूरी सूचनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को समय से नहीं हो पाती है। वेबसाइट बंद होने से टीएमबीयू के नाम पर फेक अकाउंट बनाने वाले लोग मौज कर रहे हैं। वे लोग टीएमबीयू से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर उसमें जरूरी सूचनाएं साझा करते हैं, जिससे उनके फॉलोअर में वृद्धि होती है।

बीएयू हर प्लेटफॉर्म पर है सक्रिय बीएयू, सबौर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स (ट्विटर) समेत अन्य माध्यमों पर सक्रिय है। इसके माध्यम से लगातार सूचनाओं को अपडेट भी किया जाता है।

वीसी प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि टीएमबीयू की वेबसाइट शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है। टीएमबीयू के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

कई बार वायरल हुई हैं गलत सूचनाएं

टीएमबीयू में कई बार ऑफिशियल वेबसाइट नहीं होने से परीक्षा संबंधी फेक सूचनाएं वायरल हो जाती हैं। इससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्र भ्रामक सूचना के कारण कई बार विवि परीक्षा विभाग भी पहुंचे हैं। वे परीक्षा कार्यक्रम लेकर पहुंचते हैं। कई बार विवि को कहना पड़ता है कि परीक्षा विभाग का झूठा कार्यक्रम वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *