Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

TMBU भागलपुर के रजिस्ट्रार सैलरी देने के नाम पर मांगते हैं 2 प्रतिशत घुस : यूनिवर्सिटी कर्मी

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2024
20241114 201823 jpg

भागलपुर:  जहां राज्य के महामहिम राज्यपाल भागलपुर दौरे पर हैं. वहीं भागलपुर तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के द्वारा सैलरी देने के नाम पर दो पर्सेंट घुस के तौर पर मांगने का आरोप लगाया गया है. यह हम नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी के कई कर्मियों द्वारा इस बात को एक स्वर में उठाया गया है.आरोप लगाया गया है. यूनिवर्सिटी के कई कर्मियों द्वारा बताया गया कि हमलोग यूनिवर्सिटी में अपना कार्य को करते आ रहे हैं.

अपनी मेहनताना के रूप में सैलरी मिलती है. जिससे हम और हमारे परिवार के बच्चे बच्चियों को पढाई से लेकर के अपना जीवन यापन करते हैं. जब वॉयस चांसलर के द्वारा पर्व के पूर्व ही हमलोगों के सैलरी पर हस्ताक्षर कर दिया गया था. उसके बाद भी हमलोगों को सैलरी नहीं दी गई बल्कि हमलोगों से सैलरी देने के के नाम पर दो प्रतिशत घुस के तौर पर माँगा जाता है. कर्मियों द्वारा यहां तक बताया गया कि इनका दिमागी संतुलन सही नहीं है. इस लिए इनको रांची भेजना चाहिए इनकी सारी इलाज का खर्चा संघ उठाए गा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *