भागलपुर। टीएमबीयू में मंगलवार को वेतन के मुद्दे पर कुलसचिव डॉ. विकास चंद्र कर्मचारियों के आक्रोश का शिकार बने थे। कर्मियों ने उनके साथ हाथापाई की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने विवि थाने में बुधवार को चार कर्मचारियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, धमकी, मारपीट, मोबाइल छीनने समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया है। जिन पर कुलसचिव ने केस दर्ज कराया है, उसमें असीम कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, राजा कुमार, दिलीप झा और एक और अन्य का नाम शामिल है। विवि इंचार्ज सुप्रिया कुमारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। विवि प्रशासन ने भी कुलसचिव की पिटाई मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कमेटी का गठन किया गया है। जांच कमेटी को अपनी रिपोर्ट 16 नवंबर तक देने को कहा गया है। वहीं कुलसचिव ने एसएसपी आनंद कुमार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। बुधवार को एसएसपी ने कुलसचिव को एक सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करा दिया था।
TMBU : कुलसचिव के साथ हाथापाई मामले में चार पर केस दर्ज


Related Post
Recent Posts