भागलपुर: पटना में चल रहे राज्य स्तरीय रेड रिबन क्लब युवा महोत्सव 2023 में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने डंका बजाया है. इस दौरान मैराथन में विश्वविद्यालय के पुरूष वर्ग और महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. इसमें राज्य के 16 जिलों में श्रेष्ठ जिले के रूप में मैराथन प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग और महिला वर्ग दोनों ना सिर्फ विजेता बने बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में होने वाले मैराथन के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।
कुलपति ने दी शुभकानाएं
बता दें कि 1 अगस्त से ही भागलपुर जिला के सभी 11 रेड रिबन क्लब इकाइयों में सर्वप्रथम इकाई स्तर पर महाविद्यालय स्तर पर रेड रिबन युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. वही 24 अगस्त को जिलास्तर अर्थात विश्वविद्यालय स्तर पर इसका आयोजन किया गया. तत्पश्चात 12 सितंबर को कुलपति ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वयं प्रेरित करते हुए हरी झंडी दिखाकर शुभकामना देते हुए राज्य स्तर के लिए उन्हें रवाना किया।
इन वर्गों में आया यह स्थान
सभी छात्राओं और छात्रों ने परचम लहराया है. राज्य स्तर के महिला मैराथन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय और पुरुष मैराथन प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया. आपको बता दें कि पुरुष वर्ग में पहला, दूसरा और महिला वर्ग में पहला और दूसरा विजेता को गोवा के लिए भेजा जाएगा. इसको लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बताया कि विश्वविद्यालय का नाम इन लोगों ने नाम रोशन किया है. सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इन लोगों को आगे जो भी जरूरत होगी दी जाएगी।