TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उतारी नकल, राज्यसभा के बाहर किया हंगामा

TMC MP kalyan banerjee mimics vicepresidentTMC MP kalyan banerjee mimics vicepresident

सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे राजनीतिक संग्राम में केवल सदनों के भीतर ही अभूतपूर्व घटनाक्रम नहीं हुए, बल्कि उसके बाहर भी मंगलवार को जो कुछ हुआ, वह पहले देखा-सुना नहीं गया। संसद की सुरक्षा में सेंध पर गृह मंत्री के बयान की मांग पर अड़े विपक्षी दलों ने लगभग डेढ़ सौ सांसदों के निलंबन का गुस्सा संसद के प्रवेश द्वार पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की अरुचिकर नकल के जरिये उतारा।

धनखड़ की नकल पर प्रह्लाद जोशी ने सदन में दिया बयान

इस मामले पर सरकार ने सदन में बयान दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं पीड़ा के साथ संसद परिसर में कुछ वरिष्ठ नेताओं के व्यवहार की घटना की निंदा करने के लिए यहां खड़ा हूं।

कल्याण बनर्जी ने सभापति धनखड़ का उड़ाया मजाक

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इसे अपनी किसान और जाट पृष्ठभूमि का अपमान बताते हुए विपक्षी सांसदों के इस आचरण को शर्मनाक कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमें विरोध का सबसे निचला स्तर देखने को मिला है। तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने दोनों सदनों के लगभग साठ विपक्षी सांसदों की मौजूदगी में मकर द्वार की सीढि़यों पर धनखड़ के बोलने की शैली, शब्द और यहां तक कि शारीरिक भाषा की मिमिक्री की।

बता दें कि करीब पचास सेकेंड तक कल्याण बनर्जी विपक्षी सदस्यों के ठहाकों के बीच धनखड़ का मजाक उड़ाते रहे और जब यह सब हो रहा था तो उस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी न केवल वीडियो बना रहे थे, बल्कि संसद जैसे माहौल में एक सदस्य के रूप में प्वाइंट ऑफ आर्डर का उल्लेख कर बनर्जी को यह अवसर प्रदान कर रहे थे कि वह धनखड़ की नकल उतारने का क्रम जारी रखें।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp