पंकज त्रिपाठी को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. अपनी मेहनत और शानदार काम से उन्होंने खुद के नाम की पहचान बना ली है. यूं तो कहते है कि नाम में क्या रखा है लेकिन इसी नाम के चक्कर में अभिनेता ने सालों पहले एक बड़ा फेर कर डाला था वो भी तब जब ग्यारहवीं कक्षा में होंगे. उस वक्त एक्टर के दिमाग में कुछ ऐसा आया कि वो तिवारी से त्रिपाठी बन गए हैं।
जी हां…ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सौलह आने सच है. आमतौर पर लोग अपना नाम ही बदलते हैं लेकिन पंकज त्रिपाठी ने तो नाम नहीं बल्कि अपना सरनेम ही बदल डाला. दरअसल, जन्म से पंकज त्रिपाठी नहीं बल्कि पंकज तिवारी उनका नाम था. यानि उनका जन्म तिवारी परिवार में हुआ लेकिन बड़े होने पर उनके दिमाग में खुराफात हुई और उन्होंने ना सिर्फ अपना बल्कि सर्टिफिकेट में अपने पिता का सरनेम भी त्रिपाठी कर दिया. चलिए बताते हैं आपको इसके पीछे की मजेदार वजह।
इस वजह से बदल दिया सरनेम
हुआ ये कि उस वक्त अभिनेता को लगता था कि तिवारी सरनेम वाले लोग सिर्फ खती और पंडिताई ही करते हैं जबकि जिनका सरनेम त्रिपाठी होता है वो बड़े अफसर या बड़े पदों पर विराजमान होते हैं. लिहाजा उन्हें खेती करना मंजूर नहीं था और वो शुरुआत से ही बड़ा आदमी बनना चाहते थे तो सरनेम चेंज करने में जरा भी देर नहीं की और ग्यारहवी कक्षा के सर्टिफिकेट में अपना और पिता का सरनेम बदल डाला।
https://www.instagram.com/pankajtripathi/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b7e26ff9-8411-4152-aa31-5dd5ca3acbfc&ig_mid=D658258C-6045-441B-A34B-BFD8BC6712DC
साइड रोल निभाते-निभाते बन गए सुपरस्टार
पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर का आगाज बेहद ही छोटे किरदारों से किया. कई साल तक यूं ही चलता रहा लेकिन फिर फुकरे में पंडित जी बनकर वो छाए तो बस उन्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी. आज वो बड़े पर्दे पर छाए रहते हैं, लीड रोल निभा रहे हैं और ओटीटी की दुनिया के भी बेताज बादशाह हैं।