‘उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए BJP ने पवन सिंह को लड़वाया, चिराग को भी हार की मुबारकबाद’- तेजस्वी यादव

GridArt 20240410 141235944

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर एक-एक कर एनडीए उम्मीदवारों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा से लेकर चिराग पासवान तक सभी को अपने निशाने पर लिया. उनके इस बयान के बाद से राजनीतिक भूचाल आ गया है।

‘BJP ने की साजिश’: दरअसल, काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिसको लेकर बिहार में खूब सियासत हो रही है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका मामला है इस पर हम क्या कहें. लेकिन जिस तरह की स्थिति करकट में बनी हुई है, आप समझ लीजिए कि बीजेपी ने साजिश करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिखावे के लिए पवन सिंह को निष्कासित किया हैं. आप समझ लीजिए कि उनका गेम क्या है. वह चाहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा चुनाव नहीं जीते, यह बात स्पष्ट हो चुका है।

“BJP ने साजिश के तहत उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए पवन सिंह को चुनाव लड़वाया है. इसके अलावा उन्होंने चिराग पासवान को हार का मुबारकबाद भी दिया है.” – तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार

‘चिराग को हार की मुबारकबाद’: वहीं, जब तेजस्वी से सवाल किया गया कि चिराग पासवान दावा कर रहे हैं कि 300 से ज्यादा सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत हो चुकी है तो उन्होंने कहा कि परिणाम आने दीजिए तब पता चल जाएगा कि कितने सीटों पर किसकी जीत हुई है. दावा तो सभी लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं चिराग को हार की मुबारकबाद देता हूं।

‘अंधेरे में आते पीएम मोदी’: तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पटना आते हैं तो रात के अंधेरे में कुछ लोगों से मुलाकात करते हैं. आप समझ लीजिए कि किन लोगों से उनकी मुलाकात होती है और क्यों रात के अंधेरे में वह लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. वह थक हार गए हैं. निश्चित तौर पर वह चुनाव में सबसे ज्यादा बिहार से ही परेशान हैं और यही कारण है कि बार-बार वह बिहार आ रहे हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts