भागलपुर:आगामी 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को समर्पित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 82 लाख किसानो को योजना की 19वीं किस्त जारी करने आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए आज भागलपुर में 13 ज़िलों के भाजयुमो के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री समेत कई कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने की उन्होंने कहा कि आगामी 24 फ़रवरी को युवा कुछ इस प्रकार से हुंकार भारेगा की चारों तरफ़ से भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान होगा । कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर जिला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री ललन मंडल जी, भाजपा प्रदेश मंत्री श्री अनिल ठाकुर जी, भाजपा क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री मनीष पांडे जी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री श्री सीमांत शेखर जी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री श्री नीरज नवीन जी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री गौरव प्रकाश जी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री विशाल प्रताप जी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री आनंद प्रकाश जी सहित शेखपुरा लखीसराय मुंगेर जमुई बांका भागलपुर नवगछिया कटिहार अररिया पूर्णिया मधेपुरा खगड़िया बेगूसराय के कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 13 जिलो की क्षेत्रीय बैठक स्थानीय बृंदावन तिलकामाँझी में आयोजित की गयी


Related Post
Recent Posts