Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेतिया में बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए गांव की कटवा देती बिजली, प्रेमी को पीटा तो लोगों से भिड़ गई प्रेमिका

ByRajkumar Raju

जुलाई 17, 2023
PhotoCollage 20230717 182637199

बेतिया में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए एक लड़की गांव की बिजली ही कटवा देती थी। अंधेरे में दोनों की मुलाकात होती। एक दिन गांव के लोगों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी।

अपने प्रेमी को बचाने के लिए प्रेमिका भीड़ से भिड़ गई। पिटाई वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग डंडे से एक युवक को मार रहे हैं। छह से सात की संख्या में लोगों ने प्रेमी जोड़े को घेर रखा है। वहीं प्रेमिका बार-बार उसका हाथ पकड़ रही है। लोगों से बहस करती नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी प्रेमी लड़की के गांव आया और उसे पीटने वालों के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बाद में थाने में मामले का निपटारा हुआ।

अंधेरे में हो रही थी चोरियां, निगरानी के दौरान पकड़ाए

गांव में जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई होती थी, प्रेमिका अपने प्रेमी से कह कर बिजली कटवा देती थी। प्रेमी ट्रांसफॉर्मर में लगे एबी (एयर ब्रेक स्विच) स्विच को नीचे गिरा देता था, जिससे लाइट कट जाती थी। फिर दोनों रात के अंधेरे में मिलते थे।

इधर अंधेरे में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिसके बाद लोगों ने निगरानी शुरू की। इसी बीच 14 जुलाई को प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। लाठी-डंडे से लड़के की पिटाई करने लगे।

इस पिटाई का वीडियो 15 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *