बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, सुर और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था. हिंदू धर्म में ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती का विशेष महत्व है. बसंत पंचमी मां सरस्वती को समर्पित है. पंचांग के अनुसार यह हर साल माघ मास की पंचमी तिथि को मनाई जाती है.
यह पर्व ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक हैं.इस साल दिनांक 14 फरवरी को बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) है. अब ऐसे में इस दिन मां सरस्वती को पूजा के दौरान क्या भोग लगाना शुभ माना जाता है.आज हम इसी के बारे में बताएंगे. बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को पीले रंग का भोग लगाना शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं भोग में आप क्या बना सकते हैं.