तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0: 13 लाख लोग तंबाकू के कारण गंवा देते हैं जान, जागरूकता के लिए दो महीने तक चलेगा अभियान

5d7a6906ebc43db30f99520e3cabe76d 388747470 1024x682 1 jpg

देश के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक हाइब्रिड कार्यक्रम में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। यह अभियान दो महीने तक चलेगा। इस मौके पर राज्य मंत्री ने देश भर के चिकित्सा संस्थानों में तंबाकू निषेध केंद्रों का भी उद्घाटन किया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से बचाना है।

13 लाख लोग तंबाकू के कारण गंवा देते हैं जान 

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रतापराव जाधव ने कहा कि देश में हर साल लगभग 13 लाख लोग तंबाकू के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू युवाओं के बीच एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है लेकिन इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती हैं। युवाओं को तम्बाकू के सेवन से अधिक अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करते हुए जाधव ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक रूप से स्वयं को संतुष्टि देता है। तभी वो अपने परिवार और समाज के विकास में भागीदारी निभा सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे तंबाकू के सेवन और इसकी लत से दूर रहें।

पांच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के 60-दिवसीय अभियान में पांच प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें तम्बाकू के खतरों के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाना, स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू से मुक्त रखने के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन में सुधार करना, तंबाकू तक युवाओं की पहुंच को सीमित करना, सीओटीपीए 2003 और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम (पीईसीए) 2019 के प्रवर्तन को मजबूत करना, तंबाकू-मुक्त गांवों को बढ़ावा देना और डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया पहुंच को बढ़ावा देना शामिल है।

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने तंबाकू मुक्त रहने के लिए ‘तंबाकू को ना कहें’ प्रतिज्ञा ली। इसके बाद छात्रों और मशहूर हस्तियों के साथ एक फोटो सत्र आयोजित किया गया। अभिनेता अपारशक्ति खुराना, ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर, नवदीप सिंह, अंकित बैयानपुरिया, गौरव चौधरी और जाह्नवी सिंह ने सभा को संबोधित किया और व्यावहारिक विचार साझा किए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.