आज खलीफाबाग़ चौक पर भाजपा भागलपुर के द्वारा जश्न ढ़ोल बाजे के साथ एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया गया

eeb9a336 ecac 4718 9db6 e7309c8e96d1eeb9a336 ecac 4718 9db6 e7309c8e96d1

आज खलीफाबाग़ चौक पर भाजपा भागलपुर के द्वारा जश्न ढ़ोल बाजे के साथ एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया गया जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया।

महाराष्ट्र में जीत पर भाजपा भागलपुर के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने महायुति को दी बधाई, कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकास प्राथमिकता

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भाजपा-महायुति ने लगातार विकास को प्राथमिकता दी है और महाराष्ट्र की समग्र प्रगति और उसके लोगों की आकांक्षाओं के लिए प्रतिबद्ध है।महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर ये दर्शा दिया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है।बिहार विधानसभा उपचुनाव के जीत पर कहा की हम लोगों ने सेमीफाइनल जीता,फाइनल भी जीतेंगे.

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा की लोकसभा में जो एक फेक नरैटिव तैयार किया गया था, अराजकता के माध्यम से उसे फैलाया गया था, इनके खिलाफ लड़ने वाली राष्ट्रवादी विचारों वाली ताकतों ने मैदान में उतरकर उस फेक नरैटिव को समाप्त किया।

इस अवसर पर रूबी दास, नभय चौधरी,अंजना प्रकाश,राजेश टंडन,स्वेता सुमन,जिला सदस्यता प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रकाश साह, चंदन पोद्दार,इंदु भूषण झा,विनोद सिन्हा,पंकज सिंह,प्रदीप जैन,निरंजन चंद्रवंशी, प्रणव दास,स्वेता सिंह,निरंजन साह, ओमप्रकाश तिवारी,भोला मंडल,रामनाथ पासवान,अलोक कुमार,अनुपलाल साह,शशांक घोष, अक्षय आंनद मोदी,संदीप शर्मा,संजीव गुप्ता,सुमित शास्वत आदि कार्यकर्ता ने ख़ुशी मनाकर बधाई दिया।

whatsapp