पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत वितरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस क्रम में फूड पैकेटिंग केन्द्र और सामुदायिक किचेन को भी देखेंगे।
सीएम सुबह 10.50 बजे पटना से दरभंगा के लिए रवाना होंगे। वहां वे इंडोर स्टेडियम में फूड पैकेटिंग केन्द्र जाएंगे। इसके बाद बिरौल अनुमंडल के पुनॉच गांव में सामुदायिक किचेन का अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे दिन में एक बजे पटना वापस लौटेंगे। शाम में वे बाढ़ प्राभवित जिलों के प्रभावित परिवारों को अनुदान राशि वितरित करेंगे।