Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज सुपौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा, 289 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

ByLuv Kush

जनवरी 20, 2025
IMG 9815

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान सुपौल पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा तो करेंगे ही। जिले के लोगों को 289 करोड़ की दो सौ से अधिक योजनाओं की सौगात भी देंगे। इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं। इस दौरान हर दिन सीएम अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और वहां चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार सो सीएम नीतीश सुपौल पहुंच रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान करीब चार घंटे तक सुपौल में रूकेंगे। इस दौरान वह 163.84 करोड़ी की कुल 52 योजनाओं की उद्घाटन करेंगे जबकि 134.22 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। कुल 210 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर तीन जगहों पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है।

सीएम नीतीश कुमार सुबह 10.55 बजे बकौर में निर्मित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। 12 बजे त्रिवेणीगंज के बघला नदीं के पास बने हेलीपैड पर सीएम का आगमन होगा जबकि समाहरणालय में समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री आईटीआई मैदान में बने हेलीपैड से वापस पटना लौट जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *