आज CM ले सकते हैं बड़ा फैसला, चुनाव के बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक में नौकरी और रोजगार पर होगी चर्चा

GridArt 20240614 124041365

लोकसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं. 3 महीने के बाद यह कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. कैबिनेट की बैठक में नौकरी रोजगार फैसला लिया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक 4:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में बुलाई गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से गुरुवार को लेटर भी जारी किया गया है।

पिछली बैठक में 108 प्रस्तावों पर मुहर लगी हैः लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगाया था. 4 जून को रिजल्ट के बाद 6 जून को आदर्श आचार संहिता चुनाव आयोग ने समाप्त कर दिया है और उसके बाद यह कैबिनेट की बैठक हो रही है. लोकसभा चुनाव से पहले 15 मार्च को अंतिम कैबिनेट की बैठक हुई थी. अंतिम कैबिनेट की बैठक में 108 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी।

तीन महीने पहले बैठकः ऐसे कैबिनेट की बैठक मंगलवार को आयोजित होती रही है लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद 3 महीने के बाद पहली बैठक आज शुक्रवार को होने जा रही है. सरकार ने 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने का जो वादा किया है उसमें कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है. उसको लेकर फैसला हो सकता है।

लगातार बैठक कर रहे हैं सीएमः मानसून सत्र भी इसी महीने के अंत में शुरू हो सकता है तो उसको लेकर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से लौट के बाद एक्शन में हैं. 13 जून को मुख्यमंत्री ने दोनों उपमुख्यमंत्री और सभी आलाधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की थी. कई विभागों के मंत्री भी बैठक में शामिल हुए थे और विकास कार्यों की समीक्षा की थी कई निर्देश भी दिए थे. लंबे अरसे बाद आज कैबिनेट की बैठक हो रही है तो इसलिए इस बैठक पर सब की नजर भी है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.