भागलपुर। सबौर ग्रिड में शटडाउन रहने के कारण शनिवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक आधे शहर की बिजली बंद रहेगी। 33 केवी की बरारी, बीजीपी-2, जेल, मायागंज और टीटीसी सबस्टेशन की लाइन बंद रहेगी। यह जानकारी सबौर ग्रिड की जूनियर इंजीनियर शिवांगी ने दी है।
मीटर की शिफ्टिंग में गड़बड़ी, एसई करेंगे जांच
विद्युत आपूर्ति अंचल, भागलपुर के बांका अंचल में बिजली मीटर की शिफ्टिंग के नाम पर वित्तीय गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच का निर्देश एसबीपीडीएल के महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) प्रदीप माजि ने विद्युत अधीक्षण अभियंता भागलपुर को दिया है। मामला अमरपुर बिजली ऑफिस से जुड़ा बताया जा रहा है।