Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज हर नेता अपने परिवार की राजनीति कर रहा है.. जाति की नहीं’ – प्रशांत किशोर

BySumit ZaaDav

जून 14, 2023
GridArt 20230614 133556905

बिहार में जीतन राम मांझी की पार्टी ने महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. इस पर प्रशांत किशोर ने निशाना साधते हुए कहा कि जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष सुमन मांझी को सीएम बनाना चाहते हैं. बिहार में सियासत ‘जाति’ पर नहीं बल्कि ‘परिवार’ के लिए चल रही है।

GridArt 20230614 133556905

उन्होंने कहा कि अगर राजनीति जाति पर चल रही होती तो जीतन राम मांझी किसी दूसरे दलित के बेटे को सीएम क्यों नहीं बनाना चाहते?. लालू यादव किसी दूसरे यादव समाज के बेटे को सीएम क्यों नहीं बनाना चाहते. क्या दलित और यादव समाज में दूसरा कोई काबिल आदमी नहीं है?

उन्होंने कहा कि आपने कभी सुना है कि लालू यादव ने कहा हो कि यादव समाज का लड़का बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनेगा? क्या यादव समाज में उनके लड़के के अलावा और कोई पढ़ा-लिखा आदमी नहीं है? आज सब नेता अपने-अपने परिवार को राजनीति में लाने और कोई न कोई पद दिलवाने में लगे हैं।

प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा कि आज के नेता ‘जाति’ की राजनीति को किसी भी सूरत में नहीं करना चाहते. आज के नेता सिर्फ अपना और अपने ‘लड़के’ की चिंता कर रहे हैं. जाति-धर्म के फेर में सिर्फ और सिर्फ आम लोग पड़े हैं. इसलिए बिहार में ये कहना कि कास्ट पॉलिटिक्स हो रही है तो ये गलत है. ये उससे आगे बढ़कर परिवारवाद पर केंद्रित हो चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *