पटना: भारत गणराज्य के आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज देश 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में तिंरगा फहराया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह 9 बजे गवर्नर तिरंगा फहराएंगे. इस दौरान 15 विभागों की झाकियां निकाली जाएगी. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. साथ ही सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे गवर्नर
गांधी मैदान में सुबह 8:45 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य विशिष्ट अतिथि गांधी मैदान पहुंचेंगे. 8:47 बजे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन होगा. 8:51 बजे सलामी दी जाएगी. 9 बजे गवर्नर झंडोत्तोलन करेंगे. 9:02 बजे मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी. 9:19 बजे पुरस्कार और शौर्य प्रशंसा पत्र के वितरण के बाद राज्यपाल 9:35 बजे अभिभाषण देंगे. वहीं 9:47 बजे परेड का समापन और झांकियों का प्रदर्शन होगा.
पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव
गणतंत्र दिवस पर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक डाक बंगला चौराहे से गांधी मैदान के लिए चिल्ड्रव पार्क तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. डाक बंगला रोड और एसपी वर्मा रोड में भी आज वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावे कोतवाली थाने से पुलिस लाइन बुद्ध मार्ग जाने वाले तमाम रास्ते आज आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. वहीं वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जा सकेंगे.