आज है सावन की सोमवारी, बाबा धाम में रात से ही लग गया दस किमी लंबा लाइन

GridArt 20230724 101455694

राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के बांग्ला सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर। साथ ही देवतुल्य श्रद्धालुओं के रंग से सराबोर हुआ बाबा मंदिर परिसर। राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर आज पहली बांग्ला सोमवारी के अवसर पर सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर बाबा मंदिर निकास द्वार से बोल बम और हर हर महादेव के नारों के साथ बाहर आते श्रद्धालु। राजकीय श्रावणी मेला के पहली बांग्ला सोमवारी को जलार्पण को लेकर रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार पहुँची बीएड कॉलेज। वही अहले सुबह से कतारबद्ध होकर सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कर रहे देवतुल्य श्रद्धालु। राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के अवसर पर पहली बांग्ला सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव से नारों से गुंजायमान बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर। वही सरकारी पूजा के पश्चात अहले सुबह 03 बजकर 53 मिनट से बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कर रहे देवतुल्य श्रद्धालु।

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार में चल रहे मासव्यापी बांग्ला श्रावणी मेले की पहली सोमवारी आज है। सोमवारी पर बाबा दरबार में कांवरियों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। बाबा वैद्यनाथ पर अरघा से जलार्पण हो रहा है। कतार की शुरूआत बीएड कॉलेज से होगी।

शिवगंगा के पश्चिमी किनारे नेहरू पार्क से मानसरोवर तट होते हुए बाबा मंदिर तक श्रद्धालु पहुंचेंगे। अस्थायी स्तर पर इंट्रेंस कॉम्पलेक्स में भक्तों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। वहीं सीसीटीवी के माध्यम से भक्तों को मंदिर व रास्तों की गतिविधियों से भी अवगत कराया जा रहा रहा है। वहीं जल्द पूजा की चाहत रखने वाले भक्तों के लिए दिए जाने वाले शीघ्र दर्शनम् पास भी बाबा मंदिर के वीआईपी गेट से सटे सुविधा केन्द्र (पाठक धर्मशाला) के अलावा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय में मिल रहा है। सुविधा केन्द्र के हॉल में शीघ्र दर्शनम् के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं। भीड़ के अनुसार काउंटरों का उपयोग किया जा रहा है। बैंक की तर्ज पर पास के लिए काउंटर बनाए गए हैं। वहीं मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर सबों को प्रवेश दिलाया जा रहा है।

निशक्त श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से बाबा वैद्यनाथ मंदिर निकास द्वार के बाहर व्यवस्था करायी गयी है। बाबा मंदिर मंझला खंड में लगाए जाने वाले अरघा के अलावे बाबा मंदिर प्रांगण में तीन अरघा लगाये गए हैं। वाह्य अरघा में जलार्पण के लिए लगने वाली कतार व्यवस्थित करने के लिए नाथ बाड़ी में कतार लग रही है।

अरघा के निकट लगे एलईडी से श्रद्धालु सीधे अपना जल अर्पित होता देख रहे हैं। मानसरोवर के निकट से बनाए गए रास्ते के सहारे कतारबद्ध होने वाले श्रद्धालु जलसार पार्क होते हुए बीएड तक कॉलेज पहुंच रहे हैं। वहीं बांग्ला श्रावण की पहली सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण के अलग-अलग मंदिरों में दलों की ओर से बिल्वपत्र प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts