बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 10वां दिन आज, लॉ एंड ऑर्डर पर सदन में सरकार को घेरेगा विपक्ष, तेज प्रताप की ‘रंगबाजी’ पर भी हंगामा तय

nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687

बिहार में होली की छुट्टी के बाद आज सोमवार को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हो रही है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है। बीते 9 दिनों के बजट सत्र में अब तक 964 सवाल पूछे गए हैं। आज सदन में एक तरफ जहां विपक्ष सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर घेरेगा तो वहीं दूसरी ओर कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्ता पक्ष तेज प्रताप यादव की ‘रंगबाजी’ वाली होली पर भी निशाना साधेगा।

बिहार के कई जिलों में हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हमले हुए हैं। कई जिलों में हुए क्राइम के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। कार्यवाही में प्रश्नोत्तर काल होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद और मतदान होना है। वहीं बीते 9 दिनों के बजट सत्र में अब तक 964 सवाल पूछे गए हैं।

वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के दिन अपने आवास पर वर्दी में पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहा था। तेज प्रताप ने भले होली के रंग में डूबे थे लेकिन उनका यह कहना कि, ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे’। इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष के नेता सदन में हमला कर सकते हैं। आपको बता दें कि तेज प्रताप के ऑर्डर पर ठुमके लगाने वाले पुलिसकर्मी दीपक को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वहीं होली के दिन ही तेज प्रताप यादव बिना हेलमेट पहने स्कूटी से सीएम आवास की तरफ से गुजर रहे थे तो उस तरफ देखते हुए कहा दिया था कि, ‘कहां हैं पलटू चाचा’। इस मामले में भी कार्रवाई हुई है। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि इन सभी मुद्दो पर सदन में आज जमकर हंगामा होने की उम्मीद है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp