गया जिले का 160 वां स्थापना दिवस आज, समाहरणालय परिसर में मानचित्र बनाकर जलाई गयी 160 मोमबत्तियां

c7907bc7 120f 4b2f 8eec 1d044c438776c7907bc7 120f 4b2f 8eec 1d044c438776

बिहार के गया में जिले का 160 वां स्थापना दिवस समाहरणालय परिसर में मनाया गया। गया जिला के स्थापना का 3 अक्टूबर को 160 वां साल पूरा हो गया है। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में 160 मोमबत्तियां जलाया गया और केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर अधिकारियों ने एक दूसरे को स्थापना दिवस पर बधाई दी।

वर्ष 1865 में झारखंड के रामगढ़ से अलग होकर गया को पूर्ण जिले के रूप में मान्यता मिली थी। गया समाहरणालय परिसर में शाम में गया जिले के मानचित्र बनाकर 160 मामबत्तियां जलाया गया और केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती ने एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी प्रकट की और कहा कि आज का दिन गया जिले के लिए ऐतिहासिक दिन है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि गया जिला धार्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण जिला है। हिंदू धर्म में सबसे प्राचीन पितृपक्ष मेला महासंगम अभी खत्म हुआ है। गया जिला ही है एक ऐसा जिला है जहां सभी धर्म का महासंगम होता है। देश विदेश के कोने-कोने से यहां लोग आते हैं हम सबों के जिम्मेवारी है कि इस जिले के विकास में अपना सहयोग करें।

Related Post
Recent Posts
whatsapp