Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, गैर सरकारी संकल्प पर होगी चर्चा

BySumit ZaaDav

जुलाई 26, 2024
GridArt 20240726 103750872 jpg

बिहार विधानसभा मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. शुक्रवार गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. ऐसे आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. विशेष राज्य के दर्जे, आरजेडी के विधान पार्षद पर लटकी निलंबन की तलवार, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर विपक्षी नेता आज भी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. 5 दिनों के सत्र में पहली बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।

विधानसभा की कार्यवाही 11:00 से शुरू होगी. प्रश्न काल में शिक्षा, ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग योजना व विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे. जिसका संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे।

प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा. इसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे. उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार के तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा।