बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, सीएम नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा

IMG 2750IMG 2750

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। पहले बजट सत्र 28 मार्च तक चलने वाला था लेकिन ईद के पर्व को लेकर कार्यवाही को एक दिन कम कर दिया गया था। आज आखिरी दिन के सत्र में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए है। सीएम ने सदन के बाहर हाथ हिलाकर सभी लोगों को अभिवादन किया।

इससे पहले बुधवार को विधानसभा के बाहर फोटो सेश कराया गया था, जिसमें पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्य शामिल थे और एकसाथ बैठकर फोटो शूट कराया था। सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर नंदकिशोर यादव ने ऐलान किया था कि 28 मार्च को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। रमजान के आखिरी जुमे के कारण यह फैसला लिया गया है।

बुधवार को विपक्ष ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी। विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बाहर और भीतर जोरदार हंगामा किया था। विधायकों ने इसे काला कानून करार दिया था और कहा था कि पार्लियामेंट में जो वक्फ संशोधन बिल लाया गया है इसके माध्यम से पूरे देश को आग लगाने की कोशिश की जा रही है। यह कानून केवल अल्पसंख्यक समाज के लिए ही नहीं है बल्कि भारत के संविधान के मूल आत्मा के खिलाफ है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp