भागलपुर: रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच, भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क में तीन दिवसीय 11 वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 के दूसरे दिन का उद्घाटन संगीता तिवारी, डॉ सुमन सोनी, पम्मी अंबष्ट, अंजलि घोष, मिनी कुमारी, अनुपमा सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया अपसंस्कृति के खिलाफ रंग कर्म, लोक कला एवं राष्ट्रीय एकता को समर्पित 11वीं प्रस्तुति का श्री गणेश असम के लोक परंपरा पर आधारित बिहू नृत्य से की गई।
साथ ही साथ माउंट फारबिस स्कूल के छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई वही रविवार को रंग महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम में प्रातः 11:30 बजे से लोक नृत्य शास्त्रीय नृत्य एवं मंजूषा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहे घंटाघर चौक आदमपुर चौक , माणिक सरकार चौक एवं कोतवाली चौक पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई शाम के मंचीय कार्यक्रम के दौरान , पंछी, धर्म युद्ध नाटक की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर भागलपुर रंग महोत्सव के सदस्यों के अलावे विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शन गण उपस्थित थे।