Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन, कई बड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

BySumit ZaaDav

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 125835355 scaled

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बृहस्पतिवार को विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. के पहले दिन की बैठक हुई. आज दूसरे दिन की बैठक होगी. आज की बैठक में संसद के विशेष सत्र को लेकर चर्चा होने की बात कही जा रही है।

इसके साथ ही आगामी चुनावों को लेकर बैठक में सीट-बंटवारे के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को शामिल करने को लेकर उनकी सूची मांगी गई है।

बता दें कि इंडिया की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव का मुकाबला करने को लेकर चर्चा की गई. गठबंधन के घटक दलों ने बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे की ओर से रात्रिभोज दिया गया. इस दौरान आज की बैठक को लेकर एजेंडे पर चर्चा किया गया. कहा जा रहा है कि आज की बैठक में भविष्य की रणनीति को लेकर को लेकर फैसले लिए लिए जा सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *