आज ISRO रचेगा इतिहास, सूर्य के और नजदीक पहुंचा आदित्य एल1, जानें मिशन से जुड़ी जानकारी
2 सितंबर को इसरो के पीएसएलवी-सी57 ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था। अब आज शाम लगभग 4 बजे यह अपने तय एल1 पॉइंट पर पहुंच जाएगा। आदित्य एल1 से जुड़ी हुई सभी अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए-
शाम चार बजे एल1 पॉइंट पर पहुंचेगा आदित्य एल1
आदित्य L1 उपग्रह का हैलो ऑर्बिट इंसरशन 4 बजे के आस पास होगा। 200 सेकंड्स से कुछ ज्यादा समय के लिए थ्रस्टर्स को फायर किया जाएगा और यान को L1 के हैलो ऑर्बिट के स्थापित किया जाएगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.