Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज नीतीश कुमार का जनता दरबार, साल की पहली कैबिनेट बैठक पर भी होगी सबकी नजर

GridArt 20240108 081758591 jpg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष नए साल में आज पहला जनता दरबार लगाने जा रहे हैं. जिसमें लोगों की शिकायत सुनेंगे और ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. जनता दरबार में तय विभागों की समस्याएं ली जाएंगी. जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

सीएम नीतीश का पहला जनता दरबार आज

कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभाग को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे आज नए साल का दूसरा सोमवार है. लेकिन पहले सोमवार को 1 जनवरी होने के कारण जनता दरबार का आयोजन नहीं हुआ था. 8 जनवरी को मुख्यमंत्री साल का पहला कैबिनेट की बैठक भी करने जा रहे हैं. शाम 4:00 बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. जिसमें कई एजेंट पर मुहर लगा सकती है।

नये साल में पहली कैबिनट बैठक

साल का पहला कैबिनेट होने के कारण मुख्यमंत्री कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं. जिस पर सब की नजर रहेगी. खासकर महागठबंधन की सरकार ने 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है. स्वास्थ्य और अन्य विभाग में अभी बड़े पैमाने पर बहाली होने की बात सरकार की ओर से की जा रही है. इससे पहले 26 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जो 2023 का अंतिम कैबिनेट था अब नए साल में 2 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।

इन विभाग के समस्याएं सुनेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे. जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।