जन्माष्टमी पर आज इन चीजों से करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, श्रीकृष्ण की कृपा से बन जाएंगे अमीर

GridArt 20230907 121928712

भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। मान्यतानुसार, जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि इस साल जन्माष्टमी पर द्वापर युग जैसे योग बन रहे हैं। ऐसे में श्रीकृष्ण की पूजा और श्रृंगार का फल कई गुना अधिक प्राप्त होगा। आइए जानते हैं कि आज जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार किस प्रकार करना अच्छा और शुभ फलदायी रहेगा।

जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डुू गोपाल का श्रृंगार

  • मान्यतानुसार, लड्डू गोपाल को पीला रंग बेहद प्रिय है। ऐसे में जन्माष्टमी पर आज उन्हें पीले रंग के वस्त्र जरूर पहनाएं। मान्याता है कि जन्माष्टमी पर ऐसा करने से भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। ऐसे में आप भी आज जन्माष्टी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें।
  • जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते समय उनके गले में वैजयंती माला जरूर पहनाएं। पौराणिक मान्यता है कि कान्हा जी को वैजयंती माला बेहद प्रिय है। ऐसे में आप लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते वक्त ऐसा करते हैं, तो समझिए जीवन में खुशहाली आने वाली है। और आप श्रीकृष्ण की कृपा से बहुत जल्द अमीर बनने जा रहे हैं।
  • लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते समय ध्यान रखें कि उन्हें सिर पर पगड़ी या मुकुट पहनाया जाता है। ऐसे में उस पर मोर का पंख लगाना ना भूलें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण को मोर का पंख बेहद पसंद है। ऐसे में अगर आप जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते समय इस बात का ध्यान रखेंगे तो श्रीकृष्ण की विशेष कृपा मिलनी तय है।
  • कहते हैं कि कान्हा जी को बांसुरी बेहद प्रिय है। ऐसे में जन्माष्टमी पर आज उनका श्रृंगार करते समय उनके हाथ में एक सुंदर बांसुरी जरूर पकड़ाएं। जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार करते वक्त इस बात का ध्यान रखने पर कान्हा जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही साथ घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है।
  • भगवान श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी के दिन सोने-चांदी के कंगन, कानों में सोने, चांदी या मोती से बने कुंडल, बाजूबंद इत्यादि अवश्य पहनाएं। इसके साथ ही पायल, कमर बंद आदि से भी कान्हा का श्रृंगार करें। ऐसे करने से जन्माष्टमी व्रत-पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है। इसलिए इस बात का भी खास ख्याल रखें।
Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.