प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार को देंगे 13,483 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, 13 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

IMG 20250424 WA0009IMG 20250424 WA0009

झंझारपुर से होंगे लोकार्पण और शिलान्यास, 1 लाख परिवारों को गृह प्रवेश की चाबी भी सौंपेंगे

पटना | 23 अप्रैल 2025

बिहार के विकास को एक और मजबूती देने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित बिंदेश्वर स्थान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे ₹13,483 करोड़ की गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं उद्घाटन करेंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राज्य के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबियां सौंपेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे प्रदान करेंगे।

बड़ी घोषणाएँ और सौगातें:

  • 4.20 लाख मकान बिहार के गरीबों के लिए स्वीकृत
  • 1 लाख परिवारों को गृह प्रवेश की चाबी
  • 930 करोड़ रुपये स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में
  • ₹1173 करोड़ की बिजली परियोजना और एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला
  • रेल अनलोडिंग सुविधा की भी घोषणा

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा बिहार के प्रति उनके विशेष स्नेह को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूरे देश में 15 लाख मकानों की मंजूरी दी गई है, जिनमें से बिहार को सबसे अधिक 4.2 लाख मकान मिले हैं।

वहीं नगरीय योजनाओं के तहत 54,000 लाभार्थियों को भी गृह प्रवेश की चाबी सौंपी जाएगी और 1100 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी।

फरवरी में भी बिहार को मिली थी सौगात

उपमुख्यमंत्री ने स्मरण कराया कि 24 फरवरी 2025 को भी प्रधानमंत्री ने बिहार के 75 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त के तहत 1600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की थी।

उन्होंने बताया कि पिछली जनसभा में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें “लाडला सीएम” कहा था।

इस बार की जनसभा में भी नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। ऐसे में झंझारपुर की यह रैली विकास योजनाओं और राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp