इन दिनों बिहार की राजनीति अलग-अलग कारणों से गरमायी हुई है. एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग और संयोजक के नाम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके एनडीए में वापसी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. इन सब के बीच आज दोपहर 3 बजे से बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. जहां प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत तमाम दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगेगा।
40 बड़े नेता होंगे शामिल
भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के तमाम दिग्गज नेताओं का आज पटना में जुटान हो रहा है. बिहार को लेकर कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है. जिसमें 40 नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है. इसमें बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह और अश्विनी चौबे शामिल हैं।
किन मुद्दों पर होगी बैठक में चर्चा?
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. साथ ही वर्तमान राजनीतिक हालात को लेकर भी नेता मंथन करेंगे. आगामी दो महीने के अंदर बीजेपी के बड़े नेताओं के 10 कार्यक्रम होने हैं. ऐसे में उन कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
मकर संक्रांति के बाद सियासी बदलाव संभव
दरअसल, मकर संक्रांति का इंतजार बिहार के राजनीतिक दलों को रहता है. तमाम सियासी दल बड़े फैसले मकर संक्रांति के बाद लेते हैं. बिहार की सियासत भी मकर संक्रांति के बाद करवट लेती है. इस बार भी जिस तरीके का उठापटक राजनीतिक दलों के अंदर दिखने को मिल रही है, उससे साफ है कि मकर संक्रांति के बाद कुछ बड़ा हो सकता है।