संतान के दीर्घायु की कामना के लिए बुधवार को महिलाएं जितिया व्रत करेंगी। नहाय-खाय मंगलवार को होगा। नहाय-खाय को लेकर सब्जियों की कीमत बढ़ी रही।
झिंगली 60 से 100 रुपये किलो बिका। गिरधारी साह हाट स्थित सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि खीरा 80 रुपये किलो, नौनी का साग सौ रुपये किलो, ककोड़ी 160 रुपये किलो, खमरूआ 60 से 80 रुपये 250 ग्राम, झिंगली का पत्ता दो से पांच रुपये, दातुन पांच से दस रूपये में एक पीस बिका।
इसके बाद कदीमा 40 रुपये तो कच्चू 60 रुपये किलो बिका। उधर कई महिलाएं सोमवार को ही नहाय-खाय किया। हड़बड़िया काली मंदिर मंदरोजा के ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि जितिया व्रत प्रत्येक वर्ष आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। व्रत के एक दिन पहले 24 सितंबर मंगलवार को नहाय-खाय होगा। इस बार सप्तमी का प्रवेश 24 सितंबर मंगलवार शाम 5:57 मिनट तक रहेगा।
इसके बाद 5:58 से अष्टमी का प्रवेश हो जाएगा।