आज शनिदेव की कृपा से इन राशियों को होगा आर्थिक लाभ, जानें आज का राशिफल
शनिदेव की कृपा आज कुछ राशि के जातकों को मालामाल करने वाली है. आज का दिन आपके लिए कितना लकी रहने वाला है ये जानने के लिए आप आज का राशिफल पढ़ें.
आज 6 जुलाई, शनिवार का दिन है. किस राशि के जातक के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है ये ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों की चाल देखकर बताया गया है. आज से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत भी हो रही है. शनिदेव को समर्पित आज के दिन देवी दुर्गा की आराधना साथ में करने वाले जातक की हर मनोकामना पूर्ण होगी. 6 जुलाई का राशिफल क्या है ये ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी बता रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है. दैनिक राशिफल आपके दिन-प्रतिदिन के जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है. यह आपके राशि चक्र के आधार पर स्वास्थ्य, प्रेम, करियर, वित्तीय स्थिति और पारिवारिक जीवन पर आधारित होता है.
मेष दैनिक राशिफल:मेष राशि चक्र की पहली राशि है. इस राशि का चिन्ह “मेढ़ा” होता हैं, जो बेहद निडर और साहसी होता है. देवी दुर्गा की कृपा आप पर आज दिनभर बनी रहेगी आप अपने घर में किसी धार्मिक पूजा पाठ का भी आयोजन कर सकते हैं. आर्थिक रूप से आज का दिन आपको कई तरह के मुनाफे कराने वाला दिन है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृषभ दैनिक राशिफल:वृषभ राशि वाले किस्मत के मामले में ध्यान रखें. आज आपका दिन थोड़ा ऊपर-नीचे रहने वाला है. आपको आज जिस काम की उम्मीद हैं उसे पूरा होने में देर लग सकती है. आप अपनी तरफ से कोशिश करें. किसी भी काम पर जाने से पहले किसी को कुछ ना बताएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.
मिथुन दैनिक राशिफल:मिथुन राशि के लोगों को आज खुश रहना चाहिए. आज का दिन मेनिफेस्ट करने का दिन है. आप जितना अच्छा सोचेंगे आपके साथ उतना ही अच्छा होगा. लेकिन, दुश्मनों से सावधान रहें, अपनी खुशियां किसी से शेयर ना करें बुरी नज़र लग सकती है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है.
कर्क दैनिक राशिफल:दिन की शुरुआत कर्क राशि के जातकों की थोड़ी धीमी हो सकती है. लेकिन, दोपहर 1 बजे के बाद आपके काम बनने लगेंगे. कोई भी बड़ी मीटिंग आप इसके बाद ही प्लान करें. आपका मन भी आज काम में कम लगेगा. जिस बात के लिए आपके मन में थोड़ा सा भी डाउट हो वो आज ना करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.
सिंह दैनिक राशिफल:आज आपको कोई ऐसा मिलेगा जिसकी सलाह का आपके आने वाले जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. ज़िंदगी में अगर आप किसी पर निर्भर करते हैं तो उसकी बात सुनें आज आपका मार्ग दर्शन होगा और किस्मत आपके साथ रहेगी. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
कन्या दैनिक राशिफल:अगर आप पिछले कुछ समय से किसी काम को लेकर अटके हुए हैं तो आपको आज उसे करने के लिए सही रास्ता समझ आ जाएगा. किस्मत आज आपकी बुद्धि के द्वार खोल रही है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 72 प्रतिशत साथ दे रही है.
तुला दैनिक राशिफल:अपने कर्मों पर यकीन करें किसी चमत्कार का इंतज़ार ना करें. अगर आप पूरी मेहनत से किसी काम पर पिछले कुछ समय से लगे हैं तो आज आपको उसके परिणाम देखने को मिलेंगे. सब्र का फल मीठा होता है ये कहावत आज आपके लिए परफेक्ट साबित होने वाली है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है.
वृश्चिक दैनिक राशिफल:आज आप सतर्क रहें. आपके हाथों से कोई पैसा छीनकर भाग सकता है. आपको तनाव हो सकता है. हो सके तो आज घर से पैसे लेकर ना निकलें या फिर अच्छे से संभालकर पैसे रखें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.
धनु दैनिक राशिफल:अपने हाथों से आज जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी. किसी की सलाह लेने से पहले आप अपना दिमाग इस्तेमाल करें. अगर आपको अच्छा लगे तभी कदम आगे बढ़ाएं नहीं तो आप आज फैसला ना लें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 76 प्रतिशत साथ दे रही है.
मकर दैनिक राशिफल:आज के दिन आप किसी से सलाह ले रहें तो उसका पालन करें लेकिन किसी उम्र से बड़े व्यक्ति की सलाह ही लें. अगर आप आज कोई नया काम शुरु करने की सोच रहे हैं तो घर की महिला के हाथों से ही उसकी शुरुआत करवाएं. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है.
कुंभ दैनिक राशिफल:आपने घर में अगर किसी मेहमान को बुलाया है तो सतर्क रहें वो आज आपसे कुछ ऐसी बात कर सकते हैं जो आपके लिए तनाव बन जाए. तो अपनी किस्मत का फैसला किसी दूसरे के हाथ में ना छोड़ें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.
मीन दैनिक राशिफल:प्रमोशन का रास्ता बनेगा या शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं तो आज बात शुरु हो सकती है. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आज नई दिशा तलाश लेंगे और आप अगर किसी बात से काफी लंबे समय से परेशान चल रहे हैं तो आज आपको उसका समाधान मिलने की उम्मीद है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.